News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

कटनी : सो रही गर्भवती पत्नी पर पत्थर पटक कर पति ने कर दी हत्या

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतिका के शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। चर्चा तो यह भी सामने आई है कि पुलिस ने गर्भवती महिला की हत्या करने वाले उसके पति को अभीरक्षा में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक माधवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले निवास चौकी के ग्राम जरवाही में 21 वर्षीय शिवानी उर्फ़ प्रिया बर्मन की हत्या शनिवार सुबह लगभग 5 बजे सोते समय उसके ही पति रवि बर्मन ने पत्थर पटक कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया एवं कार्यवाही शुरू कर दी।

आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा माधव नगर पुलिस के द्वारा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतिका शिवानी उर्फ़ प्रिया मूलतः ग्राम बिलहरी की रहने वाली थी। उसका विवाह जरवाही निवासी रवि बर्मन से हुआ था। दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद हुआ करता था।

हत्या का कारण फिलहाल घर में चल रहे घरेलू कलह को माना जा रहा है। प्राथमिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की मुख्य वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए माधव नगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने कहा कि गर्भवती महिला की हत्या होने की घटना घटित हुई है। इस मामले में पति को अभिरक्षा में लेते हुए उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हत्याकांड के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Leave a Reply