News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

कारोबारी के घर 25 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद बगोदर विधायक नागेंद्र महतो के साथ पूर्व विधायक विनोद सिंह भी घटनास्थल पहुंच कर कारोबारी कैलाश मंडल से वार्ता किया।

जानकारी मिलते ही सरिया थाना प्रभारी के साथ एसडीपीओ धनंजय राम भी पुलिस जवानों के साथ कारोबारी के घर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लिया।

इस बाबत कारोबारी कैलाश मंडल ने कहा कि उनकी मां, बच्चे और पत्नी घर पर ही सोई हुई थी । देर रात अपराधी घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गए।

आज सुबह वे ज़ब सो कर उठे, तो देखा की घर के कमरे का अलमारी टूटा हुआ था, सारा समान बिखरा पड़ा था।

पीड़ित के अनुसार चोरी गए नगद मे 15 लाख घर बनाने का पैसा था, जिसे बैंक से कर्ज लेकर टीएमटी, सीमेंट और गिट्टी वाले को देना था। जबकि खुद के कारोबार का छह लाख नगद था। कारोबारी के अनुसार 20 लाख रूपये को अलग अलग कमरे के अलमारी मे रखा गया। जबकि पांच लाख का ज़ेवर भी अलग अलग अलमारियों मे था। कारोबारी के अनुसार चोर घर के मुख्य दरवाजे का लॉक तोड़कर घर के अंदर घुसे, और घटना को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply