कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
इस दौरान विधायक ने स्थलीय निरीक्षण कर मुख्यमंत्री से दूरभाष पर बातचीत की और क्षेत्र में आई आपदा विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री से आपदा पीड़ित परिवारों के राहत एवं पुनर्वास कार्यों करने में तेजी लाने की मांग की।
विधायक ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के साथ इस संकट की घड़ी में साथ खड़ी है। सरकार की ओर से पूरी सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से भी बात कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन से प्रभावित सभी लोगों तक राहत शीघ्र पहुंचाने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल,बिजली और संचार की व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए हैं।