कन्नौज: रैंकिंग में गिरावट वाले विभागों को डीएम ने दी चेतावनी, न सुधरे तो कार्रवाई तय
बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपलब्धियों, केपीआई के अनुसार अगस्त 2025 की प्रगति तथा विकास कार्यों की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि गत माह की तुलना में कई विभागों की रैंकिंग में गिरावट आई है, जिनमें विद्युत विभाग: विद्युत बिल सुधार में 1वीं से 55वीं रैंक एम्बुलेंस 108 सेवा: 49वीं से 64वीं रैंक, बायोमेडिकल: 46वीं से 56वीं रैंक मत्स्य उत्पादन: 24वीं से 66वीं रैंक मुख्यमंत्री आवास योजना: 5वीं से 25वीं रैंक आदि विभाग हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि जिन- जिन विभागों की रैंकिंग में गिरावट आई है, प्रत्येक दशा में रैंक में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करें, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। साथ ही निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग अपनी रैंकिंग, लक्ष्य बनाम उपलब्धि, प्रतिशत प्रगति और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दे।
श्री अग्निहोत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना निदेशक, अभियंत्रण विभाग द्वारा चल रहे भवन निर्माण का निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति की जांच करें और फोटोग्राफ उपलब्ध कराएं। उप निदेशक कृषि: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रैंक में सुधार हेतु जिला और तहसील स्तर पर स्वयं निगरानी करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑक्सीजन प्लांट की खराब मशीनों की शीघ्र मरम्मत कराएं और सीटी स्कैन सेवाओं में सुधार लाएं।
डीएम ने लोक निर्माण एवं पर्यटन विभाग की रैंकिंग में कमी पर नाराज़गी व्यक्त की तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग के कार्य हेतु स्वीकृत टेंडरों की समीक्षा कर कार्यदाई संस्था की कार्ययोजना को परखें। उन्होंने निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग बाढ़ की स्थिति पर पैनी नजर बनाएं रखें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ स्वदेश गुप्ता, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 अर्पित कुमार, परियोजना निदेशक रामऔतार सिंह, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीर सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार राजकुमार लोधी, उपायुक्त मनरेगा दिनेश यादव, उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।