प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे सीमावर्ती धराली, हर्षिल, मुखवा में सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
राज्य के धराली, हर्षिल, मुखबा में शुक्रवार को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर आपदा राहत कार्यों में लगे कर्मियों, पुलिस बल, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने भी ध्वजारोहण किया। आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और बुजुर्गों ने भी आजादी के इस पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के समापन पर शांति और समृद्धि की कामना के साथ संकल्प लिया गया कि हम सभी मिलकर पुनर्निर्माण में अपना योगदान देंगे और इस आपदा से प्रभावित क्षेत्र को फिर से संवारेंगे। इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल, तहसीलदार सुरेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं चमोली जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों और अमर शहीदों के साहस, त्याग और बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे। देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, लोकनृत्य और नाट्य मंचनों ने उपस्थित जनसमूह को भाव-विभोर कर दिया। मंच पर गूंजते देशभक्ति के गीतों और बच्चों की उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों ने वातावरण को देश प्रेम के रंग में रंग दिया।
नैनीताल में प्रभात फेरी
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्वाह्न साढ़े छह बजे नगर के गणमान्यजनों और स्कूली बच्चों की ओर से बाज़ार क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद ऐतिहासिक शहीद चौक में नगर निगम हल्द्वानी- काठगोदाम के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त रिचा सिंह भी उपस्थित रहीं।