News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

हेरिटेज निगम 50 स्थानों से हटाए अस्थाई अतिक्रमण, छह ट्रक सामान जब्त

नगर निगम हेरिटेज की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया। हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दस्ते ने बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़,जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, एम डी रोड, गणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी, नहर के गणेश जी, स्टेच्यू सर्किल, सहदेव मार्ग, वानिकी पथ, सचिवालय, हाईकोर्ट आदि जगहों से सड़क और बरामदे पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक श्रीमोहन मीणा और राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने छह ट्रक सामान जब्त किया और चार हजार रुपए परिवहन शुल्क वसूल किया।

Leave a Reply