पुण्यतिथि पर अमर शहीद जगदीश वत्स को किया याद
स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ में प्रातः 9.30 बजे आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, विधायक मदन कौशिक, महापौर किरण जैसल ने ध्वजारोहण किया। सभी उपस्थित अधिकारियों एवं नागरिकों ने शहीद जगदीश वत्स की मूर्ति पर पुष्पांजलि से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण विद्यालंकार को अंग वस्त्र तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया। उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों शहीदों के उत्तराधिकारियों को अंग वस्त्र तथा माला पहनाकर जिलाधिकारी, विधायक तथा महापौर द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की हर तरह की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेश चौधरी ने किया।
डॉ नरेश चौधरी ने शहीद जगदीश वत्स के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस तरह से उस 17 वर्षीय ऋषिकुल कालेज के छात्र ने 14 अगस्त 1942 को हरिद्वार में तीन गोलियां खाकर भी तीन स्थानों पर तिरंगा फहराया, जिसमें अंतिम तिरंगा उन्होंने रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर फहराया था। गोली लगने के बाद गम्भीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए देहरादून रेफर किया गया, लेकिन वे शहीद हो गए।
संगठन के अध्यक्ष देशबन्धु ने कहा कि हम सभी उत्तराधिकारियों को भी अपने शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर महापौर किरण जैसल ने कहा कि जिनके त्याग और बलिदान से यह देश आजाद हुआ उनके परिवारों के बीच अपने आप को पाकर गौरव की अनुभूति करती हूं।
कार्यक्रम में डॉ वेद प्रकाश आर्य, पद्मा देवी, वीरेन्द्र गहलोत, शीश राम, शोभा गोयल, शिवानी सैनी, चंद्र प्रकाश मगन, आनंद सिंह चौहान, विवेक शर्मा, अर्जुन सिंह राणा, रमेश कुमार, बाल किशन कोरी, मुकेश त्यागी, राजन कौशिक, भोपाल सिंह, सुरेन्द्र छाबड़ा, जोगिंद्र सिंह तनेजा, अरविन्द कौशिक, अशोक चौहान बहादराबाद, अशोक चौहान रामनगर, परमेश चौधरी, सुधीर कुमार, नरेंद्र कुमार सैनी, माया चौहान, शीला चौहान, चित्रा शर्मा, मनीष छाबड़ा, श्रेयश, मीनाक्षी, श्रुति, राजेश शर्मा, अजय कुमार सरोज सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।