बंद घर का ताला तोडकर चोरी की थी ज्वैलरी, आरोपित गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को प्रीती पत्नी हरीशचन्द्र निवासी इन्द्रा बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे जेवरात आदि चोरी करने के संबंध में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने छानबीन करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपित को रपटे के पास पीर मजार वाले रास्ते से आरोपित अमन थापा उर्फ पोंटी पुत्र सोनू थापा निवासी इंदिरा बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को चोरी की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार कर लिया।