राष्ट्रीय युवा दिवस के लिए प्रतियोगिताएं शुरू
कार्यक्रमों की शुरुआत बहुविकल्पीय लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से की,जो तीन वर्गों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। सब-जूनियर (कक्षा 3 से 5), जूनियर (कक्षा 6 से 8), सीनियर (कक्षा 9 से 12)। प्रतियोगिता में लगभग 2000 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानंद ने कहा कि इस कार्यक्रम को जिला के विद्यालयों का अत्यधिक सहयोग प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि प्रश्नावली सेवाश्रम के संन्यासियों एवं भक्तों की ओर से तैयार की गई ताकि छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके।
विद्यालय प्राचार्यों ने सेवाश्रम की इस पहल पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतियोगिता के बाद छात्र गंभीरता से स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चर्चा कर रहे थे, जो एक स्वागतयोग्य परिवर्तन है।
छात्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों से गहराई से प्रभावित हुए हैं और उनके आदर्शों का अनुसरण कर अच्छे नागरिक बनना चाहते हैं। डीपीएस के छात्र अभिजीत ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन और चरित्र के बारे में पढ़कर उन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा मिली।
प्रतिभागी विद्यालयों में आचार्यकुलम,अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल,डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, डीपीएस दौलतपुर,डीपीएस जूनियर, डीपीएस रानीपुर,गायत्री विद्यापीठ, महर्षि विद्या मंदिर, सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज बीएचईएल, शिवडेल स्कूल बीएचईएल, शिवडेल स्कूल जगजीतपुर,श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल तथा द विजडम ग्लोबल स्कूल शामिल रहे।