गुरुग्राम: स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने दिल जीता
-स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बिखेरी अनोखी छटा
गुरुग्राम, 15 अगस्त । यहां ताऊ देवीलाल स्टेडियम स्थित चौधरी सुरेंद्र ङ्क्षसह क्रिकेट पैवेलियन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में शुक्रवार को स्कूल विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सबका दिल जीत लिया। एक से बढक़र एक यहां प्रस्तुतियां दी गईं।
समारोह में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा योगा एवं मलखम्ब पर विशेष प्रस्तुति दी ग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण लीला, देव समाज स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दुपट्टा ड्रिल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4/7 के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य पर आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया अनेकता में एकता के विषय पर शारदा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे तथा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक सेक्टर-43 के छात्र-छात्राओं द्वारा हरियाणवी नृत्य से दर्शकों की खूब तालियां बटौरी। विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा लेजर व डंबल शो भी आयोजित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड टुकडियों द्वारा भव्य व आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई। समारोह में परेड कमांडर (एसीपी) अभिलक्ष जोशी के अलावा मुख्यातिथि द्वारा सभी प्लाटून कमांडरों को सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने प्रतिभागी स्कूलों के प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप तीन लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी शो आदि प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को भी समारोह मे मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी बच्चों के साथ समूह चित्र करवाते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने परेड, पीटी डंबल शो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों तथा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। समारोह का समापन राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए राष्ट्रीय गान से किया गया। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महावीर सिंह, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्वेता शर्मा, गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, डीसीपी गौरव राजपुरोहित, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रविंद्र यादव, डीसीपी करन गोयल, सीईओ जिला परिषद सुमित कुमार, एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम सपना यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।