क्रांतिकारी गुलाब सिंह लोधी ने अंग्रेज़ी हुकूमत की परवाह किए बिना फहराया था तिरंगा
“पुष्पांजलि कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि झंडा सत्याग्रह के नायक अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी ने अंग्रेज़ी हुकूमत की परवाह किए बिना तिरंगा फहराया था। भारत मां को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी। इसी पार्क में झण्डा फहराने के दौरान अंग्रेजों की पुलिस ने उन पर गोली चला दी और वे शहीद हो गए।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, कार्यक्रम संयोजक किशन कुमार लोधी, रामेश्वर राजपूत , गिरीश गुप्ता, गणेश वर्मा, सतीश चंद्र मिश्रा, सत्तीराम लोधी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।————-