News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Delhi

दीपावली पर नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लेकर आएंगे : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही आज से देश में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वालों को सरकार से 15,000 रुपये मिलेंगे।

प्रधानमंत्री ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म को लेकर कहा कि एक उच्चस्तरीय समिति द्वारा समीक्षा के बाद तय किए गए इन सुधारों के तहत सामान्य नागरिक से जुड़े करों में उल्लेखनीय कमी की जाएगी। इससे रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ती होंगी और एमएसएमई क्षेत्र को लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ने आयकर प्रणाली को भी बेहद सरल बनाया है। हाल ही में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कर पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये कदम मध्यमवर्ग और वेतनभोगी वर्ग को बड़ी राहत लेकर आया है।

Leave a Reply