News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

12वीं अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ

अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 18 वर्गों में खेली जा रही प्रतियोगिता के समाचार लिखे जाने तक पूरे हुए चार चरणों के खेल में अंडर 9 वर्ग में आनंदा अकेडमी हल्द्वानी के लवयांश, सेंट जोजफ स्कूल नैनीताल के अचिंत्य उपाध्याय और बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के मानविक ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर फाइनल में स्थान बना लिया है। वहीं अंडर 11 वर्ग में दीक्षांत हल्द्वानी के सक्षम दर्शन, आनंदा अकेडमी हल्द्वानी की सौम्या मेहरा, सिंथिया हल्द्वानी के मेदांश जोशी और सेंट थेरेसा के शिखर ने जीत दर्ज की है।

साथ ही अंडर 13 वर्ग में डीपीएस हल्द्वानी, बिशन वैली काशीपुर की तान्या पांडे विजयी रही, जबकि केवीएस हल्द्वानी के ऋषभ पांडे और बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के दिव्यांश चंदोला का मुकाबला बराबरी पर छूटा।

वहीं अंडर 15 वर्ग में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के अध्ययन कुमार और कृष्ण गुप्ता ने बढ़त बनाई, जबकि सिंथिया हल्द्वानी के गर्वित पंत और समर स्टडी हॉल काशीपुर के प्रखर सक्सेना के बीच खेल बराबरी पर समाप्त हुआ।

इसी तरह अंडर 18 वर्ग में क्वींस स्कूल हल्द्वानी के ध्रुवांश भट्ट, शेरवुड कॉलेज नैनीताल के आदित्य बहानी और बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के रक्षित मालसी ने अगले दौर में जगह बनाई।

प्रतियोगिता में आयोजक संस्थाध्यक्ष ईश्वर दत्त तिवारी, कोच विजय बहुगुणा, अमित कुमार, ललित लामाकोटी, संतोष कुमार, धीरेन्द्र विष्ट और संदीप बिष्ट और निर्णायक के रूप में नीरज साह, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी और विश्वकेतु वैद्य योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply