News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले और छह ट्रेनी आईपीएस को दी पोस्टिंग

जारी आदेश के अनुसार जोधपुर कमिश्नरेट में तैनात एसीपी हेमंत कलाल को जयपुर कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (पूर्व) और आईपीएस उषा यादव को एएसपी पाली को जयपुर कमिश्नरेट में एसीपी (चौमूं) के पद पर लगाया गया है। जालोर के सांचौर में तैनात आईपीएस अधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ को अलवर शहर में एडिशनल एसपी के पद पर लगाया गया है। सीकर के नीमकाथाना में तैनात आईपीएस अधिकारी रोशन मीणा को जोधपुर कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (पश्चिम) लगाया गया है। इसके अलावा छह ट्रेनी आईपीएस प्रतीक सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त जोधपुर पूर्व पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर,माधव उपाध्याय सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त भीलवाडा सदर जिला भीलवाडा,जतिन जैन सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त नागौर जिला नागौर, अजय सिंह राठौर सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त किशनगढ़ जिला अजमेर,आशिमा सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली जिला उदयपुर और पाटील अभिजीत तुलसीराम सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त राजगढ जिला चूरू को पोस्टिंग दी गई है।

Leave a Reply