देशी कट्टा के साथ चार आराेपित गिरफ्तार
पुलिस ने आराेपिताें के पास से चार देशी कट्टा , दो बाइक, छह माेबाइल और 20 हजार नकद रुपये बरामद किया है।
मामले में थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने शुक्रवार काे बताया कि थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास दो बाइक पर चार युवक सवार था। दोनों बाइक चोरी का प्रतीत हो रहा था। जब पूछताछ करने के लिए बुलाया गया, तो सभी भागने लगे। तीन युवकों को दबोच लिया गया। लेकिन एक को उसके आवास गोपीकांदर के खेरीबाड़ी से पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही। चारों के पास से दो बड़ा देशी कट्टा और दो छाेटा कट्टा बरामद हुआ है। चारों किसी क्रशर में लूट की योजना बना रहे थे।
अपराधियों के पास से हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। चारों के खिलाफ विभिन्न थाना में लूट और आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज है।