जींद : नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य : ढांडा
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा सोमवार को गांव संगतपूरा की सामान्य चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने गांव में ई-लाईब्रेरी खोलने की घोषणा की साथ ही कहा कि अगर तयमापदंड होते है तो सरकारी स्कूल को पीएम श्री स्कूल का दर्जा दे दिया जाएगा। इसके साथ-साथ उन्होंने ग्रामीणों की सामुदायिक भवन की मांग पर कहा कि इसकी फिजिब्लिटी चैक करवा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी बराबर का दर्जा देकर उन्हें आगे बढऩे के अवसर प्रदान करने चाहिए। हम सभी को अपने बुजुर्गों का पूरा मान-सम्मान करना चाहिए और उनके अनुभव का लाभ लेकर जीवन में आगे बढऩा चाहिए। हम सभी को एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश में सरकार द्वारा किसानों के हितों में जनकल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के बनाए गए हैं। जिसमें आर्थिक रूप से सहायता दी जा रही है। किसानों की समृद्धि के लिए अनेकों योजनाएं निरंतर लागू की जा रही हैं। प्रदेश में किसानों की फसल एमएसपी पर खरीद कर उनकी फसल का भुगतान समयबद्ध सीधा खातों में डाला जा रहा है। वर्तमान सरकार ऐसी पहली सरकार है जो जनता के सुझाव लेकर काम करती है। शिक्षा मंत्री को ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से पुष्पवर्षा करते हुए सभा स्थल तक लाए और स्मृति चिन्ह, पगड़ी आदि भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, पूर्व मंत्री सुरेंद्र बरवाला, डा. विजेंद्र ढांडा, सुनील ढांडा, समाजसेवी देवव्रत ढांडा, डा. राज सैनी, धूप सिंह, राजेन्द्र सिंह, दिलबाग ढांडा, कुलदीप रंधावा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।