News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

हरीश बने आईसीएफआरई के उप महानिदेशक

डॉ. गिनवाल इससे पूर्व जबलपुर स्थित परिषद के संस्थान में निदेशक रहे हैं। उन्होंने डीएसबी परिसर से वानिकी विषय में स्नातकोत्तर किया तथा वानिकी अनुसंधान से जुड़ी शैक्षणिक गतिविधियों के सिलसिले में कई देशों की शैक्षणिक यात्राएं भी की हैं। डॉ. एचसीएस गिनवाल की इस उपलब्धि पर परिसर से जुड़े शिक्षकों के संगठन कूटा यानी कुमाऊं विवि शिक्षक संघ ने उन्हें विश्वविद्यालय का गौरव बताया है।

कुमाऊं विवि के एलुमनी सेल यानी पूर्व छात्रों के संगठन अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी, संकायाध्यक्ष प्रो. जीत राम, प्रो. आशीष तिवारी सहित डॉ. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू, डॉ. दीपक, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पैनी, डॉ. दीपिका, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग, डॉ. दीपिका पंत और डॉ. रितेश साह ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply