उपमुख्यमंत्री मेंकाॅज में आईईडी विस्फाेट में घायल ग्रामीण व भालू के हमले से घायल जवान से मिले
ग्रामीण से मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घायल जवान के पास पहुंचे। जवान ने बताया कि वह जिस टीम में चल रहा था, उसमें चौथे नंबर पर था, तीन जवानों के निकलने के बाद भालू ने अचानक से हमला कर दिया। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यहां से ठीक होकर आओ, फिर मैदान में मिशन को पूरा करेंगे। इस दौरान घायलों को फल भी वितरण किया गया। इस दौरान चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, महापौर संजय पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांड़े के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही बस्तर आईजी सुंदरराज पी, एसपी शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग भी मौजूद रहे।