News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

26 दुकानों पर उप कृषि निदेशक ने की छापेमारी, उर्वरकों के लिए गए 13 नमूने

उप कृषि निदेशक डा० आर०एस० वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जनपद में निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एक टीम द्वारा आठ स्थानों पर छापेमारी की गई और पांच नमूने लिए गए है। जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह के नेतृत्व में सात जगहों पर छापेमारी कर तीन नमूने एकत्र किये गए। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सलीमुद्दीन के नेतृत्व में छह स्थानों पर छापेमारी की, जबकि राकेश कुमार प्रभाकर, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता ने पांच जगहों पर छापेमारी की।

उप कृषि निदेशक डा० आर०एस० वर्मा ने बताया कि सभी नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषी पाए जाने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply