जींद : स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन अब होगा नई अनाज मंडी में
डीसी ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य अतिथि शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के बाद समारोह स्थल पर पहुंचेंगी ध्वजारोहण के बाद परेड़ का निरीक्षण होगा। उसके उपरांत मुख्य अतिथि जिलावासियों को अपना संदेश देंगी। समारोह में पुलिस तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों की टुकड़ी द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा तैयार किए गए पीटी शो, देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी होगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य, एएसपी सोनाक्षी सिंह, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।