News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

डालटनगंज सहित झारखंड के डाकघरों में चार दिनों से लिंक फेल, खाताधारकों में गहरा आक्रोश

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी पांडेय ने मंगलवार को बताया कि डाक विभाग में नया सॉफ्टवेयर वर्जन 2.0 लागू होने के बाद से लगातार लिंक फेल होने की समस्या बढ़ गई है। पहले जहां यह समस्या बीच-बीच में आती थी, वहीं अब यह लगातार बनी हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों को ई-मेल के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।

संघ के अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि डाक विभाग के शीर्ष अधिकारियों की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि तकनीकी खामियों को जल्द दूर कर सेवा बहाल की जाएगी। हालांकि, फिलहाल खाताधारकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और रोजाना सैकड़ों लोग निराश होकर लौट रहे हैं।ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग डाकघर सेवाओं पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में चार दिनों से ठप व्यवस्था ने लोगों की चिंता और आक्रोश दोनों को बढ़ा दिया है।

Leave a Reply