मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की रक्षाबंधन पर शुभकामनाएं
शर्मा ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक होने के साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति का परिचायक भी है। यह त्योहार हमें हमारी बहनों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए वचनबद्ध करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने महिला सशक्तीकरण की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राखी के उपहार स्वरूप प्रदेश की 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनों को 501-501 रुपये की राशि हस्तांतरित की है। वहीं, इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में दो दिन (09 व 10 अगस्त) राज्य की सीमा के अन्दर निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है।