News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Rajasthan

गॉब्लर मशीनों के माध्यम से पर्यटन स्थलों की सफाई व्यवस्था होगी सुदृढ़

आयुक्त ने बताया कि गॉब्लर मशीनों के माध्यम से फुटपाथों, सड़क के किनारे पड़े प्लास्टिक कचरे आदि को वैक्यूम बेस्ड लिटर पिकर के माध्यम से साफ किया जायेगा जिससे सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी।

बुधवार को आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने झालाना गैराज में निरीक्षण के दौरान गॉब्लर मशीन की कार्यप्रणाली समझी तथा उसे मौके पर संचालित कर निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता (गैराज) मौजूद रहे।

Leave a Reply