News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

नैनी झील में पहली बार कछुवे देखे जाने के दावे

बताया गया है कि कुछ लोगों ने झील के किनारे ठंडी रोड क्षेत्र में लगभग 3 कछुवे देखे जाने के दावे किये हैं। यदि यह बात सही है तो यह भी जांच का विषय होगा कि कछुवे कैसे यहां पहुंचे, जबकि कछुवों को इतनी ऊंचाई के स्थान का जीव नहीं माना जाता है।

वहीं प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि विभागीय कर्मियों को पुष्टि के लिये मौके पर भेजा गया है।

गौरतलब है कि जिला विकास प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल से भी इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाया।

Leave a Reply