नाहन में चेहल्लुम का ताजिया निकला
रविवार को चेहल्लुम का सफर लालटेन चौक से शुरू हुआ, जो कच्चा टैंक के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा गुन्नू घाट, हरिपुर मोहल्ला और रानीताल से होते हुए शाम को जामा मस्जिद कच्चा टैंक पहुंची। यहां अजान के बाद इस धार्मिक यात्रा का समापन हुआ। नाहन के सभी चार मोहल्लों के लोग इस यात्रा में शामिल हुए। पूरे सफर में इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया और उनकी आत्मिक शांति के लिए दुआ की गई।