दो ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन नंबर 16508 बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस जो 13 अगस्त को बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी वह आगामी आदेश तक मार्ग के भरूच रेलवे स्टेशन पर निर्धारित समय रात्रि 2.40 बजे के स्थान पर 2.35 बजे आगमन कर 2.42 बजे के स्थान पर 2.37 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह ट्रेन 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस छह अक्टूबर से मार्ग के न्यू कूच बिहार स्टेशन पर शाम 4.55 के स्थान पर 4.40 बजे आगमन व पांच बजे के स्थान पर 4.45 बजे और न्यू अलीपुर द्वार स्टेशन पर सायं 5.20 के स्थान पर 5.25 बजे आगमन व 5.03 के स्थान पर 5.08 बजे प्रस्थान करेगी।