अमेठी: नाग-नागिन के जोड़े ने चाची-भतीजी काे काटा, मौत
मीरमऊ गांव की रहने वाली शकीला (35) अपनी भतीजी साइमा (15) के साथ बीती रात बेड पर सो रही थी। तभी अचानक सांप का एक जोड़ा बेड पर पहुंचा और दोनों को काट लिया। सांप के काटने से दोनों चिल्लाकर बेहोश हो गई। चीख सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चाची-भतीजी को मृत घोषित कर दिया।
इधर दोनों सांपाें काे ग्रामीणों ने लाठी डंडों से पीटकर मार डाला। सांप के जाेड़े के काटने से एक ही परिवार के दो लाेगाें की मौत की जानकारी मिलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया और रविवार काे सुबह से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं।