News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

पहाड़ी मोटे अनाज से व्यंजन बनाकर महिलाएं हर रोज कमा रही हजार रुपए

उत्थान मंच में लगे हरेले मेले में कई महिलाओं ने स्टॉल लगाए। इन्हीं में से एक स्टॉल में मौजूद जानकी तिवारी, हिमानी और ममता पलड़िया ने बताया कि समूह को महिलाएं हल्दूचौड़ में एक फैक्टरी में काम करती हैं। यहीं से उन्हें अपना कारोबार शुरू करने की प्रेरणा मिली। तीन दिन में वह लोग मडुबे और गेहूं मिश्रित मैक्रोनो व चाऊमीन तैयार कर लेते हैं। यह अभी 120 रुपये प्रति किलो की दर से बेचे जा रही है। इसके अलावा ये लोग सूजी की भी मैक्रोनी तैयार कर रहे हैं। पहाड़ के धान को कूटकर वह पोहा भी बना रहे हैं।

Leave a Reply