शहर से लेकर गांव तक की सड़कों की हालत बद से बदतर
रत्नाबांधा से आमदी तक की जर्जर सड़क हो गई है। जगह-जगह बने गड्ढों से हमेशा जान का खतरा बना हुआ है। रत्नाबांधा से नगर पंचायत आमदी तक सड़क की हालत लंबे समय से बदहाल है। बरसात शुरू होते ही स्थिति और भी गंभीर हो गई है। रत्नाबांधा से मुजगहन, पोटियाडीह, आमदी तक सड़क की हालत अत्यधिक खराब है। यह मार्ग ग्रामीणों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग है, जहां से प्रतिदिन हजारों लोग आवाजाही करते हैं। सड़क की खस्ताहालत के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। इसलिए मांग है कि अविलंब मरम्मत कार्य शुरू होना चाहिए। सिहावा चौक के पास बड़े-बड़े गढ्ढे हैं। इस मार्ग से दिनभर में सैंकड़ों वाहन का आना-जाना लगा रहता है। मालूम हो कि गत दिनों छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना, छत्तीसगढ़िया युवा क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर और गड्ढों में पौधरोपण कर विरोध जताया था। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब सड़क में गड्ढे हैं और उसकी सुध नहीं ली जा रही है, तो कम से कम वहां हरियाली तो आ जाए। यह प्रतीकात्मक विरोध उन अधिकारियों के लिए है, जो जमीनी हकीकत से आंखें मूंदे बैठे हैं।
कलेक्टर धमतरी अबिनाश मिश्रा ने कहा कि जिले की खराब हो रही सड़क की जानकारी ली जाएगी। पूर्व में सड़कों की मरम्मत कराई गई थी। संबंधित विभाग को सड़कों का संज्ञान लेने और मरम्मत करने कहा जाएगा।
जिला अध्यक्ष जेसीपी निखलेश देवान साहू ने कहा कि, जिला प्रशासन को बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति और अधिक बिगड़ ‘जाती है। गड्ढों में पानी भरने से गहराई का अंदाजा भी नहीं लगता, जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन में किया जाएगा। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ने कहा कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी जमीनी हकीकत को जानते हुए भी समस्या का नजर अंदाज करते हैं, जो कि सही नहीं है।