News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Uttarakhand

यूओयू शुरू करेगा स्किल सर्टिफिकेट कोर्स

दरअसल विवि की भविष्य में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स चलाने की योजना है। इसमें शॉर्ट टर्म स्किल कोर्स शामिल किए जाएंगे जो भविष्य के लिए लाभदायक होंगे। हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के बाद विद्यार्थियों के पास अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए काफी समय बच जाता है। इस दौरान वह यूओयू से तीन या छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इससे उनकी स्किल मजबूत होगी और समय भी खराब नहीं होगा। साथ ही अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी यूओयू के साथ एमओयू होने से स्किल कोर्स करने का मौका मिलेगा।

इस संबंध में यूओयू के निदेशक अकादमिक प्रो. पीडी पंत का कहना है कि एनसीवीटी की मान्यता मिलने और एमओयू होने के बाद अब विश्वविद्यालय में रेगुलर मोड में भी कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इसके तहत में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों लिए भी सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जाएंगे।

ज्ञात हो कि यूओयू में अभी 110 डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन किया जा रहा है। इसमें विभिन्‍न पाठ्यक्रमों में 50 डिग्री कोर्स, 19 डिप्लोमा कोर्स और 41 सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply