News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

सड़क हादसों में कांवड़िया सहित दो लोगों की मौत

पहला हादसा थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत हाईवे पर जयपुरिया स्कूल के सामने हुआ। जहां एक कैंटर ने कांवड़ लेकर जा रहे तीन श्रद्धालुओं की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में खैरगढ़ के नवली निवासी पवन की आगरा ले जाते समय मौत हो गई। दो अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में नगला भोला, खैरगढ़ निवासी सोनू और मोहिनीपुर, मक्खनपुर निवासी राजा शामिल हैं। दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

इंस्पेक्टर थाना मक्खनपुर का कहना है कि सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हुई है। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दूसरा हादसा थाना नगला सिंघी क्षेत्र अन्तर्गत हुआ। जिसमें गांव जटई निवासी महाराज सिंह उर्फ छिंगा की मौत हो गई। वह कॉस्मेटिक का सामान बेचने का काम करता था। सोमवार को महाराज सिंह मोपेड से फिरोजाबाद से सामान खरीदकर वापस लौट रहा था तभी टीकरी पुलिया के पास एक ट्रैक्टर ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में वह ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply