ऑटो में सवारियों के साथ लूट करने वाले तीन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
मूल रूप से औरैया के रहने वाले पीड़ित दिव्यांश यादव बीते बुधवार को पुलिस काे जानकारी दी थी कि वह घाटमपुर स्थित नेयबेली पावर प्लांट में नौकरी करते हैं। उन्होंने अपने घर जाने के लिए एक ऑटो रोका। जिसमें पहले से ही दो लड़के सवारी बनकर बैठे थे। कुछ दूर जाने पर सुनसान जगह पर ले जाकर तीनों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनका बैग छीन लिया। जिसमें 10,000 नकद थे। इसके अलावा मोबाइल फोन, पर्स और अन्य आवश्यक दस्तावेज लूट लिए।
पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज के जरिए तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूट में प्रयुक्त ऑटो के साथ-साथ सारे सामान की भी रिकवरी कर ली है। इसके अलावा लुटेरों ने कुछ दिन पूर्व किदवई नगर इलाके में भी एक लूट की घटना स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपित
राजा उर्फ़ निशांत निवासी दयालपुरम थाना सेन पश्चिम पारा, कानपुर
सोनू श्रीवास्तव निवासी ग्राम संडीला इमलिया बाग जनपद, हरदोई
तूफान उर्फ अक्षय निवासी निहाल बाबा मंदिर दीनदयाल थाना सेन पश्चिम पारा, कानपुर