News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

अनूपपुर: किसानों की मेहनत पर फिर रहा पानी, खेतों से चोरी हो रही धान की पौध

अनूपपुर जनपद अन्तर्गत देवगंवा के समीप लोढी गाँव में खेती- किसानी के कठिन श्रमसाध्य समय मे अजीब तरह की चोरी हो रही है। शिकायत मिल रही है कि बहुत से किसानों के खेत से कुछ चोर धान की आटी की चोरी कर ले गये हैं। धान का थरहा तैयार होने के बाद उसकी रोपाई से पहले धान के छोटे पौधों को गुच्छों मे एकत्रित करके खेतों मे लगाने के लिये रखा जाता है,जिसे गाँव की भाषा में आटी कहा जाता है। गाँव के लोगों को सोशल मीडिया से सतर्क कर बताया जा रहा हैं कि ग्राम लोढी में आटी चोर गिरोह सक्रिय हैं। कृपया अपने -अपने बेहडा की तकवारी करें जिससे बेहडा सुरक्षित रह सकें। बताया गया है कि आटी के साथ किसी किसान का खूंटा और तार उठा ले गये हैं।

Leave a Reply