News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Chhattisgarh

17 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार धरने पर बैठे, अनदेखी का लगाया आराेप

छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शन शासन द्वारा लंबे समय से लंबित समस्याओं, संसाधनों की कमी, पदोन्नति एवं संरचनात्मक सुधार की मांगों की अनदेखी के विरोध में किया जा रहा है। इसकी आज से जिलास्तर से रूप में हुई है। आज रायपुर के तूता स्थित धरना स्थल सहित सभी जिलों में किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में करीब से 550 के करीब तहसीलदार की संख्या है। कल 29 जुलाई को संभागस्तर पर और 30 जुलाई को प्रांतस्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्हाेंने बताया कि 17 सूत्रीय मांगाें में सभी तहसीलों में स्वीकृत सेटअप की पदस्थापना, तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नति प्रक्रिया, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित करने की मांग, ग्रेड पे में शीघ्र सुधार, शासकीय वाहन की उपलब्धता, निलंबन से बहाली, न्यायालयीन प्रकरणों में आदेशों का पालन, न्यायालयीन आदेशों पर एफआईआर नहीं, न्यायालय में उपस्थिति हेतु व्यवस्था, मानदेय भुगतान एवं नियुक्ति, प्रशिक्षित ऑपरेटर की नियुक्ति, एसएलआर/एएसएलआर की बहाली, व्यक्तिगत मोबाइल नंबर की गोपनीयता, राजस्व न्यायालयों की सुरक्षा हेतु सुरक्षाकर्मी, सड़क दुर्घटना में मुआवजा की व्यवस्था, संघ की मान्यता, विशेषज्ञ कमिटी का गठन शामिल हैं।

Leave a Reply