झज्जर : राज्य तैराकी प्रतियोगिता का चौथा दिन, तैराकों ने दिखाई प्रतिभा
झज्जर : राज्य तैराकी प्रतियोगिता का चौथा दिन, तैराकों ने दिखाई प्रतिभा
झज्जर, 10 जुलाई (हि.स.)। बहादुरगढ में चल रही राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के चौथे दिन सब जूनियर और जूनियर वर्ग के तैराकी मुकाबले हुए। बहादुरगढ के डीसीपी मयंक मिश्रा और एक रियल एस्टेट कंपनी के डायरेक्टर बिजेंद्र जिंदल ने मुख्यातिथि के तौर पर प्रतियोगिता समारोह में शिरकत की।जूनियर ग्रुप-2 के 1500 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट में झज्जर के वीर दलाल ने स्वर्ण पदक, गुरुग्राम के देवेश खरब ने रजत और झज्जर केअरमान मान ने कांस्य पदक जीता। लड़कियों की श्रेणी की 1500 मीटर फ्री स्टाइल में फरीदाबाद की नियति जुल्का ने स्वर्ण, पलवल की छवि ने रजत और गुरुग्राम की अलीशा द्विवेदी ने कांस्य पदक हासिल किया। 100 मीटर बटरफ्लाई बॉयज में रोहतक के अदीश अहलावत ने स्वर्ण, झज्जर के दिव्यांशु गुलिया ने रजत और फरीदाबाद के देवांश ने कांस्य पदक हासिल किया। लड़कियों की श्रेणी में गुरुग्राम की अवनी सूरी ने स्वर्ण, सोनीपत की प्रांजल ने रजत और अंबाला की ओजस्विनी शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया। जूनियर ग्रुप-1 की बॉयज 200 मीटर फ्री स्टाइल में गुरुग्राम के अर्जुन ने स्वर्ण, झज्जर के सक्षम ने रजत और झज्जर के इशांत ने कांस्य पदक हासिल किया। 100 मीटर बटरफ्लाई में गुरुग्राम के रिजुल भारद्वाज ने स्वर्ण, सोनीपत के आयन वीर खत्री ने रजत और गुरुग्राम के अनन्त गुलिया ने कांस्य पदक हासिल किया। लड़कियों की श्रेणी के 200 मीटर फ्रीस्टाइल में गुरुग्राम की स्तुति चटर्जी ने स्वर्ण, रोहतक की हर्षिता ने रजत और गुरुग्राम की आद्य शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया। 100 मीटर बटरफ्लाई में गुरुग्राम की स्तुति चटर्जी ने स्वर्ण, फरीदाबाद की हर्षिका जुल्का ने रजत और गुरुग्राम की समृद्धि विरमानी ने कांस्य पदक हासिल किया है।विजेता तैराकों को बहादुरगढ़ की पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। डीसीपी मिश्रा ने तैराकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर गुरुजनों के दिशानिर्देश का पालन करना जरूरी है तभी सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नेचुरल डाइट लेनी चाहिए। स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेने से शरीर को ऊर्जा मिलती है। उन्होंने खिलाड़ियों को सप्लीमेंट आदि बनावटी खाद्य पदार्थ और नशे से दूर रहने की सलाह दी। बिजेंद्रजिंदल ने भी तैराकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। हरियाणा तैराकी संघ की तरफ से एचएसए के महासचिव अनिल खत्री ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अनिल खत्री ने बताया कि सीनियर ग्रुप्स के मुकाबले शुक्रवार से शुरू होंगे। हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल भी इस दौरान तैराकों की हौसलाअफजाई के लिए आएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य तैराकी प्रतियोगिता में इस बार करीबन 1200 तैराक भाग ले रहे हैं और तैराकों ने अपना प्रदर्शन भी पहले से काफी बेहतर किया है। इसके लिए उन्होंने हरियाणा तैराकी संघ के अध्यक्ष सांसद धर्मबीर सिंह को भी श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि सांसद धर्मबीर सिंह ने लगातार तैराकी सुविधाओं और बेहतर कोच की उपलब्धता करवाने का कार्य किया है। प्रतियोगिता के दौरान ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य संजीव सैनी, हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फोगाट, रवि सिंगारी व सदस्य सुरेश जून भी मौजूद रहे।
—————