News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

सड़क विवाद में लहराया लाइसेंसी पिस्टल, हथियार एवं 18 गोली जब्त

इस पूरे घटनाक्रम का प्रमोद कुमार गुप्ता ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जिसे उन्होंने साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपा। वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजू रंजन सिंह का लाइसेंसी पिस्टल और उसके पास मौजूद 18 गोलियां जब्त कर ली हैं।

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति रजवार ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, ताकि ऐसी परिस्थितियों में आम लोगों को किसी प्रकार का खतरा न हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की विधि सम्मत कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply