News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Jharkhand

उत्‍पाद विभाग की छापेमारी में पोल्ट्री फार्म से 598 बोतल शराब जब्त

इस फैक्ट्री का संचालन मुन्ना साव, छोटू साव और अशोक साव कर रहे थे। ये लोग स्पिरिट में कृत्रिम कैरेमल और एसेंस मिलाकर नकली शराब तैयार कर रहे थे। तैयार शराब को ब्रांडेड बोतलों में भरकर बाजार में सप्लाई की तैयारी थी। छापामारी में देशी शराब की बोतलें : 598 (करीब 291.015 लीटर), तैयार नकली शराब : 20 लीटर, स्पिरिट : 90 लीटर और नकली लेबल, होलोग्राम, शराब निर्माण और पैकिंग के उपकरण बरामद किए गए हैं। छापेमारी के दौरान आरोपी जंगल की ओर भाग निकले। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। अधीक्षक उत्पाद चतरा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply