यूपी में पत्नी ने ताे एमपी में पूर्व प्रधान पति ने फांसी लगाकर दी जान
– पत्नी को फंदे से लटका देखने के बाद पति ने आत्मग्लानि में दी जान
चित्रकूट,28 जुलाई । उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के एक गांव में 50 वर्षीय महिला ने रविवार की दोपहर पशुओं के तबेले में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। महिला को फंदे से लटका देखने के बाद आत्मग्लानि में डूबें महिला के पूर्व प्रधान पति ने भी घर से कई किलोमीटर दूर जाकर एमपी के नयागांव थाना क्षेत्र के वन विभाग के जंगल में चिल्ला के पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर जान दे दी। दोनों पति और पत्नी की मौत की खबर सुनने के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया है।
गोबरियां बुजुर्ग गांव निवासी पूर्व प्रधान रामजनक यादव की 50 वर्षीय पत्नी राजपति ने पति से विवाद के बाद रविवार की दोपहर एक बजे घर से करीब 150 मीटर दूर बने पशुओं के तबेले में लकड़ी की बल्ली में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर जान दे दी। पत्नी को फंदे से लटका देखने के बाद आत्मग्लानि में डूबें 52 वर्षीय पूर्व प्रधान पति रामजनक यादव ने भी घर से करीब 10 किलोमीटर दूर जाकर मध्य प्रदेश के सतना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के अनुसुइया मोड़ में वन विभाग के जंगल में चिल्ला के पेड़ में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों पति पत्नी के मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक पूर्व प्रधान रामजनक के बड़े बेटे पंकज यादव ने बताया की रविवार दोपहर 12 बजे के करीब पशुओं को चराने के लिए मुझको खेत में जाना था। तभी मां राजपति पशुओं को खुलवाने के लिए मेरे साथ घर से 150 मीटर दूर बने तबेले में आई थी। बेटे ने बताया की वो खेत में पशुओं को चरा ही रहा था कि उसके कुछ घंटे के बाद ही उसको फोन द्वारा सूचना मिली की उसकी मां ने फांसी लगा लिया है। बेटे ने कहा कि वो तुरंत भागकर घर पहुंचकर रस्सी को काटकर मां के शव को नीचे उतारा। बेटे पंकज ने बताया कि उसके बाद नयागांव थाना से फोन आया कि आपके पिता रामजनक यादव ने अनुसइया मोड में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी है।
सूचना पर गोबरियां बुजुर्ग गांव पहुंची भरतकूप की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर कर्वी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पूर्व प्रधान पति के शव को सतना जिले के नयागांव थाने की पुलिस ने अनुसुइया मोड में पहुंचकर पूर्व प्रधान के शव को फंदे से नीचे उतारकर शव को कब्जे में लेकर मझगंवा पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। भरतकूप थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने साेमवार काे बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम हो गया है।
पति और पत्नी के बीच में अक्सर होता था विवाद
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद परिजनों ने साेमवार काे बताया की दोनों पति और पत्नी के बीच में अक्सर विवाद होता रहता था। लोगों ने बताया कि रामजनक यादव कभी राजपति को पत्नी की तरह समझता ही नहीं था। अक्सर शराब पीकर उसको मारता पीटता था। राजपति के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा पंकज यादव, छोटा बेटा अंकज यादव है। बड़े बेटे पंकज यादव की शादी तो हो गई है, लेकिन अभी छोटे बेटे अंकज की शादी नहीं हुई है।