News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Entertainment

‘हेरा फेरी-3’ में परेश रावल की एंट्री, सुनील शेट्टी ने किया खुलासा

फिलहाल सुनील शेट्टी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘द हंटर-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच जब उनसे ‘हेरा फेरी-3’ में परेश रावल की वापसी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने एक अहम बात शेयर की। सुनील ने कहा, “परेश जी और अक्षय के बीच सुलह हो पाना इसलिए संभव हुआ क्योंकि दोनों एक-दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं। परेश जी अक्षय का आदर करते हैं और अक्षय भी परेश जी को उतनी ही इज्जत देते हैं।” उनके इस बयान से यह साफ हो गया है कि निजी मतभेदों को पीछे छोड़कर दोनों दिग्गज कलाकार एक बार फिर साथ काम करने को तैयार हैं, और दर्शक एक बार फिर बाबू भैया, श्याम और राजू की कॉमिक तिकड़ी का मजा ले पाएंगे।

सुनील शेट्टी ने परेश रावल और अक्षय कुमार की दोस्ती पर एक भावुक किस्सा शेयर करते हुए कहा, “परेश जी ने कभी अक्षय के खिलाफ कुछ नहीं कहा। जब एक पत्रकार ने परेश जी को लेकर कुछ गलत बोलने की कोशिश की, तो अक्षय ने उसे तुरंत टोक दिया और कहा, ‘ऐसी भाषा का इस्तेमाल मत करो।’ उस दिन हमें समझ में आया कि इन दोनों की दोस्ती कितनी सच्ची और गहरी है। इसमें किसी तीसरे के लिए कोई जगह नहीं।” इसके साथ ही सुनील ने यह भी बताया कि इस सुलह में अहमद खान और साजिद नाडियाडवाला ने बड़ी भूमिका निभाई है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने मिलकर गलतफहमियों को दूर किया और दोनों पक्षों को फिर से करीब लाकर ‘हेरा फेरी-3’ के लिए रास्ता साफ किया। अब उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म एक बार फिर उसी पुरानी कॉमिक जादू को दोहराएगी, जिसका इंतजार दर्शक सालों से कर रहे हैं।

Leave a Reply