पानीपत में सोनीपत, जींद व अन्य प्रदेशों के परीक्षार्थी देंगे सीईटी की परीक्षा
परीक्षा के लिए बनाए 29 केन्द्र में करीब 28 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा। उपायुक्त ने बताया कि पानीपत जिले के अभ्यर्थियों को सोनीपत जिले में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से पर्याप्त संख्या में विशेष बसों का संचालन किया जाएगा, जिनकी समय-सारणी व रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। यह जानकारी प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे परीक्षार्थी समय पर केंद्र पर पहुंच सकें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में एक समर्पित हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी, जो परीक्षा से एक दिन पहले और परीक्षा के दोनों दिनों में सुबह से शाम तक सक्रिय रहेगी। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन, बस सुविधा, परीक्षा केंद्र की जानकारी, गूगल मैप लोकेशन, और किसी भी प्रकार की सहायता तत्काल प्रदान की जाएगी। डीसी ने निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए थ्री व्हीलर, बस, ई-रिक्शा, ईको की रहेगी सुविधा, जिला प्रशासन द्वारा जलपान की व्यवस्था की जाएगी।