News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

हमारे किले-महल समृद्ध वैज्ञानिक परंपरा को दिखाते हैं, यह अनुसंधान के केंद्र हैं : मंत्री विजयवर्गीय

– 11 हजार पौधों के वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ, सफाई मित्रों का हुआ सम्मान

इंदौर, 27 जुलाई । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर शहर को हरा-भरा बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें बच्चों को विरासत के रूप में यह हरियाली देकर जाना है। यह संपत्ति सोने-चांदी से भी महंगी है। मुझे गर्व है कि इंदौर में वृक्षारोपण के लिए जागृति है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति, हमारी विरासत महान है। यूनेस्को ने हमारे कई किलों को विश्व विरासत सूची में जगह दी है। हमारे किले-महल अनुसंधान के केंद्र है। उस समय इनको बनाने में शुद्ध वायु के आवागमन का ख्याल रखा जाता था इसलिए ये किले हजार साल पहले बगैर ऐसी के शीतल रहते थे। यह हमारी समृद्ध वैज्ञानिक परंपरा को भी बताते हैं। बड़े-बड़े पत्थर कैसे पहाड़ों पर पहुंचाकर किले बनाए यह रिसर्च का विषय है।

मंत्री विजयवर्गीय रविवार को इंदौर में भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर इंदौर विधानसभा क्षेत्र-एक के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-15 में तीन करोड़ की लागत से कराए जाने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक-15 में निरंतर हो रहे सामाजिक और विकासात्मक प्रयासों के लिए स्थानीय पार्षद ममता सुभाष सुनेरे की सराहना की जानी चाहिए। राजनीति के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भागीदारी से समाज में समरसता आती है। माताएं-बहनें सशक्त बने, आर्थिक रुप से संपन्न बने इसके लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से जुड़कर सहभागीता करनी चाहिए।

वृक्षारोपण शिवलोक की स्थापना के समान

इस अवसर पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि क्षेत्र में आज से एक हजार पौधे और लगातार 11 दिनों तक एक-एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। इस तरह 11 हजार पौधे पार्षद ममता सुभाष सुनेर के नेतृत्व में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपनी माँ के साथ एक पेड़ जरूरी लगाए। पेड़ जब बड़ा हो जाएगा और उसकी छाया में बैठे तो आपको यह अहसास होगा कि हम मां की छाया में ही बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में एक पेड़ लगाना एक शिव मंदिर के निर्माण के समान है। विजयवर्गीय ने कहा किपेड़ कार्बन डाई ऑक्साइड रूपी हानिकारक गैसों को ग्रहण करते हैं और अमृत रूपी ऑक्सीजन हमें प्रदान करते हैं।

मंत्री विजयवर्गीय ने कार्यक्रम स्थल पर लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और अनुशासित दिनचर्या पर विशेष बल देते हुए माता-बहनों से आग्रह किया कि वे संतुलित आहार, व्यायाम और मोबाइल के सीमित उपयोग की दिशा में सजग रहें। व्यायाम के अभाव और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के कारण आज बच्चों की सेहत पर गंभीर असर हो रहे हैं।

वैज्ञानिक परंपरा और शोध पर बल

विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद अनुसंधान एवं नवाचार को मिली गति का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत और शोध के ही परिणाम है कि हमारी सेना ने मात्र 22 मिनट में दुश्मन देश को जवाब दिया। यह आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी तकनीकों का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे किले और महल केवल स्थापत्य कला का प्रतीक नहीं, बल्कि प्राचीन भारत की वैज्ञानिक उन्नति के केंद्र रहे हैं, जो आज भी शोध का विषय हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि हमारी प्राचीन भाषा, संस्कृति और वास्तुकला पर शोध की आवश्यकता है।

सफाई मित्रों का हुआ सम्मान

इस अवसर पर एक करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से केंद्रीय विद्यालय से बिजासन मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं एक करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से वार्ड के सात स्थानों पर विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर इंदौर को आठवीं बार स्वच्छता का सिरमौर बनाने पर वार्ड-15 की समस्त महिला सफाई मित्रों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और उपहार स्वरूप साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर “मन की बात” कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण भी किया गया। वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत भी इसी अवसर पर की गई, जिसमें वार्ड में 11 हजार पौधे लगाए जाने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर पार्षद ममता सुनेरे, बरखा नितिन मालू, अशोक चौहान ‘चांदू नेता’, गगन यादव, अश्विनी शुक्ला सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय रहवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply