कांवड़िया भक्त गंगा जल लेने के लिए ओम घाट पहुंचे
कांवड़ियाें ने अपनी कांवड़ तैयार कर स्वामी चंद दास जी महाराज की कुटी में इकट्ठा हो कर पूजा अर्चना की। सभी ने कुटी परिसर के राम दरबार, कृष्ण दरबार, भगवान शंकर मंदिर और हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करने के बाद भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ अपनी कांवड़ यात्रा शुरू किया गया। वहीं सैकड़ों की संख्या में कांवड़िया डीजे की धुन में भक्ति गानों में नाचते हुए हस्वा कस्बा स्थित स्वामी चंद दास कुटी परिसर से होते हुए बाजार रोड, ट्रांसफार्मर चौराहा, बस स्टैंड से धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय हाईवे स्थित हस्वा मोड पहुंचे।