News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Haryana

सोनीपत:मन की बात से आत्मबल और राष्ट्रनिर्माण को नई दिशा : डा. अरविंद

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से देशवासियों में

आत्मबल बढ़ता है और राष्ट्र निर्माण को नई दिशा मिलती है। रविवार को अपने कैंप कार्यालय

में कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुनने के बाद डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री

की सकारात्मक सोच ने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है।

उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की वापसी

का प्रधानमंत्री द्वारा उल्लेख किया जाना हर देशवासी के लिए गर्व का क्षण है, जिससे

युवाओं में विज्ञान और अंतरिक्ष के प्रति नई जिज्ञासा जागृत हुई है।

प्रधानमंत्री द्वारा ज्ञान भारतम् मिशन की घोषणा को मंत्री

ने ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि यह मिशन भारत की समृद्ध ज्ञान परंपरा से नई पीढ़ी

को जोड़ने का कार्य करेगा। साथ ही जैव विविधता संरक्षण के प्रयासों को भी उन्होंने

उल्लेखनीय बताया। डॉ. शर्मा ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अधिकाधिक स्थानों

पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन करें, ताकि यह जन-जागरण का माध्यम बन सके और हर

नागरिक इससे प्रेरणा प्राप्त कर सके।

Leave a Reply