News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

नागदा-किशोरी के साथ अश्लील इशारे करने पर 83 वर्ष के बुजुर्ग के खिलाफ प्रकरण दर्ज

नागदा-किशोरी के साथ अश्लील इशारे करने पर 83 वर्ष के बुजुर्ग के खिलाफ प्रकरण दर्ज

नागदा, 03 जुलाई (हिंस) उज्जैन जिले के पुलिस थाना नागदा में एक किशोरी के साथ अश्लील इशारे करने पर गुरुवार देर शाम 83 वर्ष के बुजुर्ग के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में आरोपि‍त को गिरफ्तार भी कर लिया गया है ।

मामले में पुलिस सब इंस्पेक्टर योगिता उपाध्याय के मुताबिक आरोपी नजीर खान उम्र 83 वर्ष निवासी पलिया रोड नागदा के खिलाफ धारा 78,79 और पास्को एक्ट की धारा 9 /10 में मुकदमा दर्ज किया गया है । पीड़िता के परिजनों ने थाने में पहुंचकर बताया आरोपि‍त कई दिनों से अश्लील इशारे कर हमारी बेटी को परेशान कर रहा था । पहले बेेटी के उसे कई बार नजरअंंदाज किया लेकिन जब उसने सारी हदें पार कर मकान की छत पर बालिका को अकेली देखकर फिर से गंदे इशारों से हरकत की तो बालिका भयंकर रूप से डर गई । पुलिस को परिजनों ने बताया कि आरोपि‍त पीड़िता के मोहल्ले में ही रहता है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply