News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

MP

ग्वालियरः अतिथि शिक्षकों को “हमारे शिक्षक” एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य

ग्वालियर, 31 जुलाई । अतिथि शिक्षकों को “हमारे शिक्षक” एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज न करने वाले शिक्षकों को मानदेय का भुगतान नहीं हो सकेगा। इस संबंध में कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति “हमारे शिक्षक” एप के माध्यम से दर्ज करना सुनिश्चित करें। जिन अतिथि शिक्षकों द्वारा निर्देश के उपरांत भी अगर अपनी उपस्थिति एप के माध्यम से दर्ज नहीं की जाती है तो उनका मानदेय आहरित न किया जाए।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा है कि अतिथि शिक्षकों द्वारा एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करने पर शिक्षकों के सेवा अभिलेख में भी इस तथ्य को विशेष रूप से दर्ज किया जायेगा। इसके साथ ही भविष्य में भी ऐसी शाला तथा शिक्षकों को विशेष प्रावधान उपलब्ध रहेंगे।

कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित समय-सीमा के पश्चात उपस्थिति दर्ज करने पर अर्द्ध दिवस का आकस्मिक अवकाश दर्ज किया जायेगा, जिसका शिक्षकों को देय 13 आकस्मिक अवकाश एवं 3 ऐच्छिक अवकाश से समायोजित किया जायेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि शतप्रतिशत अतिथि शिक्षक “हमारे शिक्षक” एप के माध्यम से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करें। इसके साथ ही उक्त कार्य की माहवार रिपोर्ट भी जिला शिक्षा अधिकारी प्रस्तुत करें।

Leave a Reply