कालाअंब पुलिस ने धरा 13,400 अवैध बोतलों से भरा ट्रक
हालांकि, ट्रक में मौजूद शराब का परमिट 750 एमएल के 300 बॉक्स और 375 एमएल के 500 बॉक्स (कुल 800 केस) के लिए था, लेकिन मौके पर जांच करने पर उसमें 700 पेटियां (750 एमएल) संतरा ब्रांड देशी शराब की 8400 कांच बोतलें और 100 पेटियां (180 एमएल) देशी शराब की कुल 5000 बोतलें बरामद हुईं। यह परमिट में दर्शाई गई मात्रा से स्पष्ट रूप से अलग थी। चालक उपरोक्त अंतर का कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। ट्रक समेत अवैध शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।