महिमासागर वार्ड में पानी-बिजली सहित मूलभूत सुविधाओं की कमी, वार्डवासी परेशान
मंगलवार 29 जुलाई को उस आवास में रहने वाली कुमारी ध्रुव, ममता ध्रुव, तिलेश्वरी साहू, प्रमिला पाठक, प्रेमिन ध्रुव, जमीला बेगम, औद्योगिक वार्ड के पार्षद रामेश्वर वर्मा के साथ नगर निगम पहुंचे।
महिलाओं ने बताया कि, पिछले दिवाली के समय उन्हें महिमासागर वार्ड आवास में व्यवस्थापन दिया गया है। तब से अब तक समस्या झेल रहे हैं। बारिश में तो बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय नहीं है। बाहर खुले में जाना मजबूरी है। बारिश के दिनों में घरों के छत टपक रहे हैं। रात में सोना मुश्किल हो जाता है। बिजली की व्यवस्था नहीं है। मोटर पंप से अस्थाई कनेक्शन लिया गया था, उसे अब हटाने कहा जा रहा है।
पार्षद का कहना है कि मोटर पंप से घरेलू बिजली कनेक्शन लिया गया था। जिसे हटाने कहा गया है। वे मीटर लगाने के लिए मदद करने को तैयार हैं। नगर निगम के विद्युत विभाग के अनुसार मोटर पंप से बिजली कनेक्शन को विच्छेद करने विद्युत विभाग से निर्देश आ चुका है। कभी भी उसे काटा जा सकता है। इन्हें मीटर लगाना होगा।