News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

UP

शिक्षक रजनीश गंगवार के समर्थन में उतरी कुर्मी क्षत्रिय सभा, साजिश बताकर निष्पक्ष जांच की मांग

शिक्षक रजनीश गंगवार के समर्थन में उतरी कुर्मी क्षत्रिय सभा, साजिश बताकर निष्पक्ष जांच की मांग

बरेली 20 जुलाई (हि.स.) । शिक्षक रजनीश गंगवार के वायरल वीडियो प्रकरण को लेकर रविवार को कुर्मी क्षत्रिय सभा ने एकजुटता दिखाते हुए इसे सुनियोजित साजिश करार दिया है। बैठक में सभा पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षक की छवि को जानबूझकर धूमिल किया जा रहा है। जबकि शिक्षक की मंशा केवल शिक्षा को बढ़ावा देना मात्र था न कि किसी यात्रा को ठेस पहुंचाना। लेकिन उनका भाव किसी ने न समझा और यह पूरा मामला दुर्भावनापूर्ण सोच का नतीजा है।

सभा के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार व प्रेम शंकर गंगवार ने कहा कि शिक्षक बच्चों को समझा रहे थे, लेकिन कुछ संगठनों ने इसे बेवजह तूल देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार ने आरोप लगाया कि वीडियो पहले से रिकॉर्ड कर वायरल किया गया। जबकि शिक्षक रजनीश पूरी ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे थे। महामंत्री आर.सी. लाल व मूलचंद गंगवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की। सभा के आडीटर एड. मनोज बाबू गंगवार ने एफआईआर को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों और धमकी भरे संदेश भेजने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सभा ने चेताया कि यदि प्रशासन ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाया तो कुर्मी सभा प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

बैठक में उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, प्रेम शंकर गंगवार, महामंत्री-व्यवस्थापक आर.सी लाल, महामंत्री मूलचंद गंगवार, कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार, आडीटर एड. मनोज बाबू गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार, सदस्य अरविंद पटेल, सदस्य एड. मुनेन्द्र सिंह गंगवार, सदस्य अमित गंगवार, सदस्य खेमेन्द्र पाल सिंह, वीरेश कुमार गंगवार, सदस्य तेज पाल गंगवार, सदस्य भद्र पाल गंगवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply