कृषि उद्यम मेला को लेकर उपायुक्त ने किया निरीक्षण
दो दिवसीय मेले में आधुनिक कृषि तकनीकों की प्रदर्शनी एवं किसानों के उत्पादों का विपणन, रिलाइंस, अमूल, मेघा समेत 30 से अधिक राष्ट्रीय खरीदारों की उपस्थिति, पॉलीहाउस, हाइड्रोपोनिक्स, बायोफ्लॉक आदि मॉडलों का जीवंत प्रदर्शन तथा प्रशिक्षण, संवाद एवं विशेषज्ञ मार्गदर्शन सत्रों का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
उपायुक्त कीर्ति श्री ने मेले की तैयारी का जायजा लेते हुए कहा कि आमजन को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां भी आयोजन स्थल पर दी जाएंगी। मेले के सामाजिक सरोकार को और अधिक सशक्त बनाएंगी। मेले में विभिन्न विभागों, कृषक समूहों एवं आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।