News Chetna

सच की ताजगी, आपकी अपेक्षा

Himachal Pradesh

एचआरटीसी कर्मियों ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार, गेट मीटिंग कर सरकार को चेताया

रविवार को धर्मशाला बस अडडा में एचआरटीसी कर्मियों ने गेट मीटिंग की, जिसकी अध्यक्षता एचआरटीसी ड्राइवर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कहा निगम प्रबंधन को 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, ऐसे में 31 जुलाई तक मांगों पर कोई निर्णय नहीं होता है तो पहली अगस्त को निगम कर्मी सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि निगम कर्मियों को पहली तारीख को वेतन और पेंशन देना सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में आलम यह है कि निगम कर्मियों को हर माह दस तारीख को नारे लगाने के बाद वेतन दिया जा रहा है, कर्मियों को देय लाभ लंबित पड़े हैं। निगम कर्मियों की मांगों में रुकी हुई पदोन्नति को बहाल करना, एनपीएस, वेतन समय पर देना, 4-9-14 का लाभ देना, एरियर का भुगतान, रात्रि एवं अतिरिक्त भत्ते, चिकित्सा भत्ता, मुफ्त यात्रा पास, चालकों की भर्ती करना, कुलपुर्जों की कमी को दूर करना, पीसमील कर्मियों के हितों का ध्यान रखना, मेडिपर्सन एक्ट, लंबित तीन वर्दियां देना आदि शामिल हैं। इस अवसर पर एचआरटीसी के विभिन्न वर्गों के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply